हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और प्रधान सचिव चुनाव मनीष गर्ग को फिर शिक्षा विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। बीते दिनों प्रतिनियुक्ति से लौटे मनीष गर्ग को प्रदेश सरकार ने प्रधान सचिव शिक्षा के पद पर नियुक्ति दी थी। कुछ दिन बाद मनीष को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर नियुक्ति दे दी गई। शिक्षा मंत्रालय में अहम पदों पर कार्य कर चुके मनीष गर्ग को मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाते ही प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इन्हें शिक्षा विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देने की मांग की थी। आयोग से मंजूरी मिलते ही बुधवार को राज्य कार्मिक विभाग ने आईएएस मनीष गर्ग को प्रधान सचिव शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। प्रधान सचिव वन डॉ. रजनीश को शिक्षा विभाग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।