शिमला में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन युवा संवाद के प्रदेश संयोजक रवि रत्न शर्मा की अध्यक्षता में हुआ । कार्यक्रम में मुख्मंत्री हिमाचल प्रदेश मुख्य रूप से उपस्थित हुए । प्रदेश की राजनीतिक चर्चा के साथ -साथ आने वाले लोक सभा चुनावों पर बात चीत हुई । युवा संवाद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए मुख्यमंत्री जी ने युवा संवाद प्रदेश संयोजक रवि रत्न शर्मा जी को युवा संवाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर प्रदेश लेवल तक ले जाने की जिम्मेदारी सोंपी
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए हुए युवाओं में भारी जोश देखने को मिला और सब ने एक स्वर में सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को पूरे प्रदेश में बूथ लेवल तक पहुंचाने के लिए तथा नए लोगों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ने का संकल्प लिया । और काग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हर सम्भव प्रयास करने की बात कही ।
इस कार्य क्रम में प्रदेश दस्तकार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी दस्तकार कांग्रेस के महा सचिव मस्तराम जी अनूप शर्मा प्रवीना भगटा तथा अतुल सिंह और अन्य पदाधिकारी विक्रम राणा वनबीर जी सोनू जी राकेश, मोहिला , ओम प्रकाश, पदमा, कपूर चंद, सोम प्यारे, बेस राज, हरदयाल, विजय पठानिया, हेमराज, हेत राम, रवि पटियाल,नीलम,अशोक, पदम देव, तेज सिंह, बाबू राम, गोपाल भी उपस्थित रहे ।