कांग्रेस पर ली चुटकी, बोले-एक नेता लड़ना नहीं चाहता, दूसरे टिकट के लिए आवेदन नहीं कर रहे
*मंडी सीट पर हार मान चुकी है कांग्रेस, प्रत्याशी के लिए एक-दूसरे का नाम कर रहे आगे*
मंडी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपचुनाव के प्रचार का आगाज कर दिया है। आज गुरुवार को उन्होंने सिराज विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर जनसभाएं की। मुख्यमंत्री एक अक्तूबर को भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उपचुनाव को लेकर आगामी रणनीति तय करेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में उपचुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही अपने घर तांदी के लिए रवाना हो गए थे। जहां गुरुवार को उन्होंने सिराज विधानसभा क्षेत्र में सुबह 10 बजे बागाचनोगी, दोपहर 22 बजे भाटकीधार, दोपहर बाद शिलीबागी और शाम पांच बजे थुनाग में जनसभाएं की।
उन्होंने कहा कि बीजेपी का जो भी प्रत्याशी तय होगा उसके लिए सभी लोग एकजुट होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी खेमे की हालत तो ऐसी है कि वहां पहले उनका नेता ही तय नहीं हो रहा। प्रत्याशी कहां से तय होंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी सीट पर कांग्रेस हार मान चुकी है। इनके नेता अपने प्रत्याशी के लिए एक-दूसरे का नाम आगे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी है कि एक नेता कहता है कि मैं 2022 में लड़ूंगा, जिनको लेकर कांग्रेसी सोशल मीडिया पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। वो कहते हैं कि हमने टिकट के लिए आवेदन ही नहीं करना। ऐसी हालत इसलिए हैं क्योंकि कांग्रेस को अपनी हार सामने नजर आ रही है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हमेशा से ही हिमाचल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हमने इस दिशा में कई कार्य किए हैं। उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर फिर से रिकॉर्ड मार्जिन के साथ कमल खिलेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई सीट पर तो बीजेपी के विधायक थे। इन उपचुनावों में बीजेपी जुब्बल के साथ-साथ अर्की और फतेहुपर में भी फतेह हासिल करेगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता ये अच्छी तरह से जानती है कि उन्हें किसे अपने नेता के रूप में चुनना है, वो किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार मंडी की जनता हमें उससे भी बड़ी जीत का तोहफा देगी।
उन्होंने कहा कि ये मंडी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी। इसके अलावा तीन विधानसभा सीटों अर्की, फतेहपुर और जुब्बल कोटखाई में भी भाजपा की जीत को सुनिश्चित बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में बहुत विकास हुआ है। केंद्र से किसी तरह की कमी हिमाचल को नहीं आने दी गई है।
एक अक्तूबर को मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे बगस्याड़ में सिराज मंडल की एक महत्वपुर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वे कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बनाएंगे।