मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 24 मार्च, 2020 को राज्य सरकार द्वारा हि.प्र. कोविड-19 राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस फंड में राज्य के लोगों ने भरपूर योगदान दिया है और 21 अप्रैल, 2020 तक इस फंड में 20 करोड़ 16 लाख 64 हजार रुपये एकत्रित हो चुके हैं।
जय राम ठाकुर ने इस फंड में लोगों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह राशि कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रही है।
मुख्यमंत्री ने समाज के सम्पन्न वर्ग से इस फंड में उदारता से दान करने का आग्रह किया तथा कहा कि यही मानवता की असली सेवा होगी।