शिमला
हिमाचल कांग्रेस युवा संवाद के प्रदेश संयोजक रवि रतन शर्मा व प्रदेश प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मस्त राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री का सहयोग और आर्शीवाद के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा की युवा संवाद आने वाले समय में एक मील का पत्थर साबित होगा व कांग्रेस पार्टी की नीतियों व योजनाओं को जमीनी स्तर पर लाने के लिए युवा संवाद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐगा मुख्यमंत्री के आदेशानुसार प्रदेश में जिलास्तर पर युवा संवाद के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे इस अवसर पर युवा संवाद की प्रदेश प्रबन्धन समिति की भी घोषणा की गई जिसमे जिला चम्बा से गुलाम कादिर जिला कांगड़ा से बनवीर सिंह हमीरपुर से रवि पटियाल जिला बिलासपुर राकेश कुमार जिला मण्डी से हेतराम जिला कुल्लु से सोमप्यारे शिमला से प्रवीणा भागटा ऊना से रविश ठाकुर जिला प्रबन्धन समिति प्रमुख होगें व अनुप शर्मा को युवा संवाद प्रदेश शोशल मीडिया प्रमुख बनाया गया