कुल्लू
कुल्लू में भुंतर जिला में पुलिस ने एक घर में दबिश देकर 32.92 ग्राम चिट्टा सहित पौने दो लाख की नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को भुंतर क्षेत्र के मुख्य चिट्टा सप्लायर शिवा शर्मा उर्फ मिट्ठू की सर्वेलेंस के दौरान पता चला कि यह बाहर से चिट्टा लाने की फिराक में है और यह अपने पिता की मेडिकल इमरजेंसी के लिए परमिशन लेकर उनके साथ कुल्लू से चंडीगढ़ गया।
इसके वापिस आने पर पुलिस की खुफिया टीम को पता चला कि ये चिट्टा लेकर आया है। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। जहां उसके कमरे की तलाशी में 32.92 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इसके साथ ही 1 लाख 76 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की गई।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।