शिमला 05 अगस्त । भारी वर्षा के कारण मशोबरा ब्लॉक की बलदंेया पंचायत के मिडल और प्रायमरी स्कूल सोल के भवन में बारिश के पानी का रिसाव होने से कमरों के सारे फर्श गीले हो गए है और दिवारों पर भी सीलन आ गई है । प्राथमिक पाठशाला भवन के पिछली ओर डंगा गिरने से कमरों में काफी पानी भर गया है जिसके चलते प्रायमरी स्कूल की तीन कक्षाओं को सामुदायिक भवन सोल में शिफ्ट किया गया है । जबकि मिडल स्कूल के भवन में केवल दो ही कमरे है जिसकी छत से पानी टपकने से कमरों की दिवारों और फर्श पर बहुत सीलन आ गई है । जबकि मिडल स्कूल प्रशासन के पास बच्चों के बिठाने के लिए कोई विकल्प नहीं है ।
एसएमसी प्रधान लीला देवी, स्थानीय निवासी दुर्गा सिंह ठाकुर, मंगत राम ने बताया कि मिडल स्कूल के खेल मैदान में करीब चार पांच माह पहले डंगा लगाया गया था । जिसका करीब 20 फुट हिस्सा काफी दिनों पहले गिरने से प्राईमरी स्कूल की पिछली दिवार की खिड़कियां भी टूट गई और पानी एकत्रित होने से सारे कमरों में सीलन आ गई है । इसी प्रकार मिडल स्कूल के भवन की हालत बेहद खराब है । बच्चों के लिए खेलने का मैदान भी नहीं है । बारिश होने पर सारा पानी कमरों में टपकता है । ऐसी स्थिति में बच्चों को सीलन वाले कमरों में पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है । सीलन में बैठने से बच्चे बिमार भी हो सकते हैंे ।
दुर्गा सिंह का कहना है कि ठेकेदार ने डंगे की भराई पत्थर से करने की बजाए मिटटी से कर दी गई थी । घटिया निर्माण कार्य होने से बारिश में डंगा का एक हिस्सा गिर गया है जबकि शेष हिस्सा भी कभी भी बारिश में गिर सकता है ।
मिडल स्कूल के हेडमास्टर धर्मेंन्द्र कंवर ने बताया कि एक कमरे में ज्यादा सीलन आई है जिसमें आठवीं कक्षा के विद्यार्थी बैठते हैं ।
जिला शिमला भाजपा संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने जिला प्रशासन से मांग की है कि डंगे की तुरंत मुरम्मत करवाई जाए तथा संबधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाए।









