उपमंडल रामपुर के बद्राश में पुलिस ने 2 युवकों से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। युवकों की पहचान अमर (36) पुत्र देवराज गांव व डाकघर खनेरी और हेमंत कुमार (33) गांव देवठन डाकघर नोगली तहसील रामपुर बुशहर जिला शिमला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार एएसआई चेतराम की अध्यक्षता में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 पर बद्राश के पास उक्त युवकों को पूछताछ के लिए रोका तो वे घबरा गए। इस दौरान उनकी तलाशी की गई तो उनके कब्जे से 16.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इससे पूर्व भी पुलिस की टीम झाखड़ी, ननखड़ी, नोगली, रामपुर व दत्तनगर में चिट्टा बरामद कर चुकी है। लंबे समय के बाद एक फिर से पुलिस की टीम लगातर 2 दिनों में रामपुर में 4 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है।