शिमला
शिमला के स्पेशल सेल ने गश्त के दौरान चार युवकों के कब्जे से 107. 93 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि यह दिल्ली से बस में चिटटा की सप्लाई कर रहे हैं। जब एक बस को चैक किया तो नारकंडा में स्थानीय युवकों बलवीर , विपिन, गणेश और रमन के कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया। इन चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दिल्ली से चिटटा किससे लाया गया था और और कहां सप्लाई होनी थी..
उधर, नेरवा में मुस्लिम युवक अमीनोद्दीन के कब्जे से नशीली दवाईयां बरामद कर मामला दर्ज किया है।
शिमला की नेरवा में पुलिस में जमराडी बैरियर पर चैकिंग की। इस दौरान अमीनुद्दीन उम्र 39 वर्ष गांव खुढवी की कब्जे से नशीली दवाई बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।