राजधानी शिमला में चिट्टे की तस्करी और सेवन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस ने चिट्टे के ताज़ा मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार रात पुलिस ने कालका-शिमला हाइवे पर संकटमोचन के पास गश्त के दौरान चंडीगढ़ से शिमला आ रही एक इनोवा कार (HP01A-6835) को निरीक्षण के लिए रोका। कार में तीन लोग सवार थे। तलाशी के दौरान इनके पास 64.43 ग्राम चिट्टा मिला। तीनों आरोपी शिमला के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
आरोपियों की पहचान (30) नवबहार निवासी दीपक, (38) कोटखाई निवासी सुनील नेगी व जुब्बल निवासी (40) सुनील चौहान के रूप में हुई है। एसपी मोहित चावला ने पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध थाना बालूगंज में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है