शिमला
शिमला में एक बार फिर पुलिस ने चिट्टे का रोचक मामला पकड़ा है । पुलिस ने इस बार ऐसा मामला पकड़ा है जिसमें शातिर शॉक बैटरी से करंट लगाकर पुलिस को बेहोश कर देता है । पुलिस के मुताबिक यह एक ऐसा चिट्टा तसकर है जिसको जब कोई पकडऩे जाता था तो यह ‘शॉक बैटरी’ से उसे करंट लगा देता था और सामने वाला बिहोश होजाता है ।
बताया जा रहा है की यह बैटरी इसने खुद बनाई थी और जब भी इस शातिर चिट्टा तस्कर को पकड़ने कोई जाता थो वह इस बैटरी से निकलने वाली किरणों से दो मीनट के लिए बेहोश हो जाता था जब तक वह होश में आता तब तक यह चिट्टा तस्कर फरार हो जाता था । पुलिस भी इस शातिर को पकडऩे में कतरा रही थी की अगर ऐसे पकड़ा थो कही जान न चली जाए ।
पुलिस के लिए चुनौती भी बड़ी थी और खतरा भी था, लिहाजा पुलिस थाना प्रभारी ने इस शातिर के बारे में एसपी शिमला को बताया और कहा कि इस बेहद शातिर तसकर को कैसे दबोचा जाएं । एसपी शिमला संजीव गांधी ने पुलिस टीम को कहा कि इस शातिर पर नजर रखकर कही जाल बिछाकर दबोचा जाएं ।
पुलिस को सूचना मिली की यह शातिर गाड़ी में बिलासपुर से शिमला आ रहा था। शिमला में यह चिट्टे की सप्लाई करने वाला है । पुलिस को पहले से अंदेशा था कि इसके पास शॉक बैटरी है और यह सर्च टीम को नुकसान पहुंचा सकता था। इसके लिए जाल बिछाया व आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास से 8.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है । यह आरोपी प्रदीप सिंह (39) पुत्र चेतराम निवासी गांव व डाकघर बिनोला तहसील व जिला बिलासपुर का रहने वाला है । पुलिस ने इसके पास से शॉक बैटरी को भी बरामद कर लिया है।