चुराह के विधायक हंसराज और एक युवती से जुड़े विवाद ने अब गंभीर रूप ले लिया है। युवती के पिता की ताज़ा शिकायत पर पुलिस ने विधायक के निजी सचिव लेखराज और मुनियान खान के खिलाफ अपहरण, धमकाने और जबरन बयान बदलवाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।
शिकायत के अनुसार, पिछले वर्ष आरोपियों ने पिता और बेटी को जबरन अगवा कर शिमला ले जाकर धमकियों के बीच बयान बदलवाया। पिता ने बताया कि अगर वे ऐसा नहीं करते तो घर में आग लगाने की धमकी दी गई।
पिता का आरोप है कि बेटी का पुराना मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया गया और उनसे भी फोन स्विच ऑफ करवा दिया गया। पिता ने कहा कि आरोपियों ने मजबूर कर लिखित बयान तैयार करवाया और बेटी से लाइव वीडियो में वही बयान पढ़वाया गया! पीड़ित पिता ने बताया कि उन्हें और उनकी बेटी को वाहन में बैठाकर चंबा कोर्ट ले जाया गया, जहां रास्ते में कहीं उतरने नहीं दिया गया। उस समय घर में उनकी पत्नी अकेली थी, जिससे डरकर बेटी ने कोर्ट में अपना पुराना बयान बदल दिया।
घटना के बाद से पूरा परिवार भय के माहौल में जी रहा था। पिता ने कहा कि अब फिर से डराया-धमकाया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर विधायक हंसराज के निजी सचिव लेखराज और मुनियान खान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पूरी घटना की तहकीकात तेजी से की जा रही है।










