धर्मशाला में मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जानकारी के अनुसार जोरावर स्टेडियम में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई-बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे हुए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिगेड्स हटाकर आगे जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने रोक लिया, जिस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हुई। इस धक्का-मुक्की के दौरान युकां के उपाध्यक्ष यदुपति ठाकुर बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़े, जिन्हें अन्य कार्यकर्ता व पुलिस के जवान उठाकर भीड़ से बाहर ले गए। इतना ही नहीं, एक महिला पुलिस जवान के कंधे पर भी चोट आई जिसे बाद में एम्बुलैंस के माध्यम से जोनल अस्पताल भेजा गया।
वहीं युकां पदाधिकारी पुलिस की ओर से लगाए बैरिगेट्स के पास धरने पर बैठ गए। युकां के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि युकां द्वारा महंगाई, बेरोजगारी, पुरानी पैंशन, पुलिस के वेतन, आऊटसोर्स, पीसमील कर्मचारियों की मांगों सहित अन्य मुद्दों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन इसी बीच कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान डीसी कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल मौके पर पहुंचे और उन्होंने युकां की मांगों को सुना। डीसी के आश्वासन के बाद युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन खत्म किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी सौंपा।










