शिमला 02 अक्तूबर । स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुन्गा में बुधवार को स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया। बच्चों ने स्कूल परिसर और इसके साथ लगते ग्राम पंचायत जुन्गा में सफाई की गई। इससे पहले बच्चों ने जुन्गा बाजार में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्चच्छता का संदेश दिया गया । जिसे तहसीलदार जुन्गा नारायण वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । पाठशाला के परिसर में बच्चों व शिक्षकों को स्चच्छता की शपथ दिलाई गई । तहसीलदार नारायण वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि स्चच्छता में ईश्वर का वास होता है तथा जिस घर और आसपास के क्षेत्र में सफाई का वातावरण होता है वहां किसी प्रकार की बिमारी फैलने का भय नहीं होता है । उन्होने बच्चों से आग्रह किया कि स्चच्छता का संदेश घर घर तक पहूंचाना सुनिश्चित करें ताकि यह अभियान सफल हो सके ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्वच्छता के बारे बच्चों का मार्गदर्शन किया । उन्होने सभी बच्चों को गाँधी जी के स्वच्छ भारत के सपने साकार करने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम अधिकारी राम लाल लोधटा व मैना चौहान ने इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई । कार्यक्रम में मुख्यतः विशाल कलेट, अंजलि शर्मा, वारिज शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।