शिमला 19 सितंबर । राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी में एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा एक दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा काॅलेज परिसर और बाजार में सफाई करके लोगों को स्चच्छता को संदेश दिया । गौर रहे कि भारत सरकार द्वारा 16 सितंबर को प्रायोजित स्चच्छता मिशन पखवाड़ा पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है । जिसके तहत सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों में स्वच्छता शपथ दिलाई जा रही है ।
काॅलेज की प्राचार्या डॉ0 मनीषा कोहली ने स्वयंेसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्वच्छता ही परम सेवा है। पर्यावरण संरक्षण विश्व की बड़ी चुनौती बन गया है। बताया कि युवाओं के जागरूक होने से समाज में परिवर्तन आता है जिसके लिए सभी युवा समाज में स्वच्छता को एक जन आन्दोलन का रूप दे जिसमें सभी लोगों को शामिल किया जाए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील मेहता ने कार्यक्रम की सफलता के लिए इकाई सदस्यों एवं अध्यापकों के योगदान की सराहना की।










