शिमला 11 मार्च । राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नागजुब्बड़ में बाल मेले का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट और माॅडल तैयार करके प्रदर्शित किए गए । निर्णायक समिति द्वारा क्लोनोमीटर प्रोजेक्ट को प्रथम आंका गया जिसे छात्र रविन्द्र , रोहित, पंकज और कुलदीप द्वारा तैयार किया गया था ।
जबकि अध्ययन व पाठन सामग्री (टीएलएम) के तहत बच्चों द्वारा तैयार मानव शरीर की संरचना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । जिसे चंदन, सक्षम, हरियामा और यंशिका द्वारा तैयार किया गया था । बाल मेले का शुभारंभ एसएमसी अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने किया जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ0 संदीप शर्मा ने की और बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए । उन्होने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के व्यक्तित्व विकास होने के साथ साथ उनमें आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा और परिश्रम की भावना उत्पन्न होती है जोकि बच्चों के जीवन लक्ष्य का हासिल करने में कारगर सिद्ध होती है ।
इस मौके पर एसएमसी बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें स्थानीय प्रधान चंपा वर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया गया । बैठक में स्कूल से संबधित विभिन्न समस्याओं ंपर विस्तार से चर्चा की गई