शिमला के नवबहार से शनान् की तरफ़ बादल फटने जैसी भयावह पिछले कल घटना घटी है ।
आज महापौर शिमला सुरेंद्र चौहान ने घटनास्थल पर जाकर जाइज़ा लिया।
उनके साथ नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
घटनास्थल पर सैकड़ों पेड़ नाले में बहकर बाय पास रोड तक पहुँच गये हैं।
समरहिल शिव बावड़ी की तरह का यह डरावना मंज़र सामने वाली सड़क से पूर्ण रुप से दिखाई देता है।
महापौर नगर निगम ने बताया कि पिछले दो दिन से हुए शिमला शहर में कई जगहों पर भू स्खलन और पेड़ गिरने की घटनाएँ हुई हैं। इसके बाद सब जगहों पर जाकर वह नुकसान का जाइज़ा ले रहे हैं।
शनान् में बादल फटने की घटना, रोड ढह जाने के हादसे और अनेकों भवनों को हुए नुकसान पर महापौर ने जानकारी दी।
सांगटी वार्ड के पार्षद कुलदीप ठाकुर ने वार्ड में बादल फटने की इस घटना और वार्ड में हुए अन्य नुकसान का ब्यौरा दिया।