हिमाचल के किन्नौर से बादल फटने कि घटना सामने आए है।बादल फटने की घटना शालखार गांव से आई है और वहां भारी तबाही हुई है । बादल फटने से 8 नालो में बाढ़ आ गई है, देखते ही देखते पानी का सैलाब और मलबा घरों में जा घुसा गया है।
लोग जान बचाकर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गए हैं। बस स्टैंड में बाढ़ आने कुछ गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। बाढ़ से बगीचों को भी काफी नुकसान हुआ है। जलशक्ति विभाग की चार कूहलें और दो लोकल कूहलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। क्षेत्र में भारी बारिश जारी है। अभी जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।