मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज रोहतांग टनल का निरीक्षण करने लाहौल-स्पीति के सिस्सू पहुंच गए हैं। वे शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से यहां उतरे और उसके बाद रोहतांग टनल का निरीक्षण करते हुए मनाली की ओर आएंगे। मनाली में करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर परिधि गृह मनाली में लगभग 64 करोड़ की विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे अथवा शिलान्यास करेंगे। इनमें 17 मील में ब्यास नदी पर 9.09 करोड़ की लागत से निर्मित 85 मीटर लम्बा स्पैन पुल व 4.95 करोड की लागत से निर्मित पुलिस स्टेशन भवन मनाली का उद्घाटन करेंगे।
यहां छः बड़ी परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखेंगे। इनमें 16.93 करोड़ की लागत से रामशिला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-3 से भेखली, जिन्दौड़, ब्यासर सड़क का स्तरोन्यन कार्य, 19.70 करोड की लागत से रायसन शिरड़, शिलीहार सड़क स्तरोन्यन कार्य 7 करोड़ की लागत से विश्राम गृह मनाली में अतिरिक्त आवास का कार्य, 4.60 करोड की लागत से पुरानी मनाली (मनु नग्गर) से चोल नाला जल आपूर्ति योजना का सुधार कार्य, 89.40 लाख से बागा, रायसन तथा रायसन बिहाल जल आपूर्ति योजना का सुधार कार्य, 60.51 लाख से शरण, कलौन्टी तथा माहिली जल आपूर्ति योजना का रेट्रोफिटिंग कार्य के शिलान्यास शामिल हैं।