मंडी, 24 दिसंबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे से चंद दिन पहले प्रदेश सरकार ने प्राइवेट आपरेटरों को टैक्स में रियायत देने का बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। इन प्राइवेट ऑपरेटरों में निजी बस ऑपरेटर, स्कूल बस ऑपरेटर, टैक्सी, मैक्सी व ऑटो रिक्शा ऑपरेटर शामिल हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 1 अप्रैल 2020 से लेकर 30 नवंबर 2021 तक के प्राइवेट ऑपरेटरों को टैक्स में छूट दी जाएगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में सभी वर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, जिनमें प्राइवेट ऑपरेटर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट ऑपरेटरों के द्वारा लंबे समय से इन टैक्सों में छूट देने की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि ऑपरेटरों की मांग को स्वीकार करते हुए प्रदेश सरकार ने कुल 164 करोड रूपए के टैक्स में छूट देने का फैसला लिया है।
सीएम ने बताया कि इन टैक्सों में 19 करोड़ 32 लाख टोकन टैक्स, 35 करोड़ 13 लाख एसआरटी टैक्स व 36 करोड़ 67 लाख यात्री कर शामिल है। उन्होंने कहा कि 91 करोड़ 12 लाख रहता निजी ऑपरेटरों को दी जा रही है। वहीं इससे पहले भी 62 व 11 करोड़ की रियायत निजी आपरेटरों को दी गई थी। सीएम ने कहा कि 1 अप्रैल 2020 से 30 नवंबर 2021 तक कुल 164 करोड की रियायत ऑपरेटरों को दी जा रही है।
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि छोटी काशी मंडी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पूरी तैयारियों में जुटा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिहक रहने वाला है जिसमें प्रधानमंत्री हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के चलते अब पड्डल मैदान में जनता के बैठने के लिए बनाए गए स्थान को भी वाटरप्रूफ बनाया गया है ताकि लोगों को किसाी प्रकार की परेशानी न हो।