बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण अवसर पर विधायक सुरेंद्र शौरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मुलाकात की थी।
इसी वजह से मुख्यमंत्री 3 दिनों के लिए एहतियातन आईसोलेट हुए हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने पुष्टि की है। सीएम 3 दिन तक आवास में रहेंगे। तीसरे दिन उनका कोरोना टेस्ट होगा। सोमवार को प्रदेश के चंबा जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।