कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उससे निपटने के प्रबंधन को लेकर गठित कमेटियों के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बेड क्षमता को बढ़ाने और ऑक्सीजन की आपूर्ति को भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ने के अनुमान के अनुसार अभी से सुनिश्चित रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिए।
बद्दी के कुछ फार्मा उद्योगों द्वारा कच्चे माल की सप्लाई न होने और महंगे दाम पर होने से उत्पादों के दाम बढ़ने की आशंका के बीच मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर अपना रुख साफ किया है। सीएम ने कहा कि मुश्किल दौर में किसी को भी अनावश्यक मुनाफाखोरी नहीं करने दी जाएगी। कहा कि अगर किसी उद्योग को दिक्कत है तो वह सरकार से संपर्क करें, हर उचित कदम उठाकर मदद की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में कोरोना के हालात से निपटने के लिए विचार कर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। शादियों में धाम पर प्रतिबंध और 20 लोगों की ही मौजूदगी इसका उदाहरण है। स्पष्ट किया कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाहें फैला रहे हैं, वह ठीक नहीं है। कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन अगर उसका दुरुपयोग किया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन को लेकर कहा कि सोशल मीडिया से यह तय नहीं होगा बल्कि सरकार हालात के अनुसार फैसला लेगी।
मुख्य मंत्री ने अफवाहों से भी बचने के लिए कहा है।