शिमला,18फरवरी
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की हल्की तबीयत खराब हो गई है. हालांकि, चिंता वाली कोई बात नहीं हैं. शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में सीएम ने अपना चेकअप करवाया है. आईजीएमसी के एमएस ने सीएम के अस्पताल में आने की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सीने दर्द की शिकायत के बाद सीएम जय राम ठाकुर आईजीएमसी पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि सीएम की सभी रिपोर्ट सामान्य हैं और वह रूटीन चैकअप के लिए आए थे. कॉर्डियोलॉजी में भी सीएम की जांच की गई है. सूत्रों का कहना है कि देर रात को भी सीएम की तबीयत खराब हुई थी और उन्हें पेट में दर्द की शिकायत पेश आई थी.
दरअसल, शुक्रवार को सीएम को मंडी में सिराज छात्र संगठन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, लेकिन अब सुबह अचानक उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना है. दोपहर बाद सीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. हालांकि, अभी कुछ रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है और उसके बाद ही दिल्ली जाने पर फैसला होगा. वहीं राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के लेकर चर्चाएं शुरू हो गई. क्योंकि यह पता नहीं चल पाया है कि सीएम दिल्ली क्यों जा रहे हैं.