एन एच हाइवे 205 चंडीगढ़ मनाली पर स्वारघाट के पंजपीरी नामक स्थान पर कोल्ड ड्रिंक से लदा एक कैंटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।चालक के अनुसार हादसे का कारण कैंटर का ब्रेक फेल होना रहा है।चालक ने बताया कि वह हरियाणा से कोल्ड ड्रिंक लोड करके कुल्लू जा रहा था कि पंजपीरी के तीखे मोड़ पर यह हादसा हो गया।हादसे में चालक और परिचालक को मामूली चोटें पहुंची है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची और अगली कार्रवाई अमल में लाई गई।घटना के बाद यातायात एकतरफा होने से हाइवे पर रुक रुक कर जाम लगता रहा।