हिमाचल में बारिश और अंधड़ के येलो अलर्ट के बीच प्रदेश के कई क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश हुई ।जबकि रोहतांग में तीसरे दिन भी बर्फ़बारी हुई जिससे पूरे जिले में ठण्ड का प्रकोप एक बार फिर बढ़ गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में कुछ जगह अंधड़ की चेतावनी भी जारी की गई है।
तीन दिनों से रोहतांग समेत कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों और धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। कुल्लू घाटी के निचले इलाकों के साथ लाहौल के कोकसर में भी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है। खेतीबाड़ी का काम भी प्रभावित होने लगा।
मौसम खराब होने से ग्रांफू-काजा सड़क से बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हो रहा है। रविवार को मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लदाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, मांगन कोट में ताजा हिमपात हुआ। मनाली-लेह मार्ग पर चुंबक नाला में चट्टान गिरने के कारण मार्ग करीब एक घंटा वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध रहा। पर्यटन नगरी डलहौजी में रविवार को बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।
शिमला शहर में रविवार सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर करीब डेढ़ बजे से शहर में बारिश का शुरू हुआ दौर देर शाम तक जारी रहा। शिमला में शाम पांच बजे तक 16, धर्मशाला में 14.8, भुंतर में 5, मनाली में 17, डलहौजी में 17, चंबा में 2, कांगड़ा में 6 और जुब्बड़ हट्टी में 13.9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई।