शिमला
7 एच. पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीआर गार्गी ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलोग और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनाहटी शिमला का एनसीसी गतिविधियों संबंधित निरक्षण दौरा किया। कर्नल गार्गी का यह विशेष दौरा इसलिए भी खास था कि किसी बड़े सैन्य अधिकारी को ग्रामीण स्कूलों में देखकर छात्रों में सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरणा मिले और छात्रों में राष्ट्र-सेवा और राष्ट्र-भक्ति का जज्बा निखर सके।
कर्नल डीआर गार्गी छात्रों से रूबरू हुए और छात्रों में एनसीसी जॉइन करने और सेना में भर्ती होने के लिए उनमें उत्साह भरा। हालांकि छात्र कर्नल गार्गी को सेना की वर्दी में देख बहुत उत्साहित नज़र आ रहे थे और अपनी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात सेना में जाने का मन बना लिया। कर्नल गार्गी ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने को कहा कि सेना में कमीशन पास कर ऑफिसर बन सकते हैं। कर्नल गार्गी ने सेना में ऑफिसर बनने के लिए कैडेटों और दूसरे छात्रों को सफल होने के लिए टिप्स भी दिए। कर्नल गार्गी ने बताया कि वह 7 एच.पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला के अंतर्गत आने वाले शिमला और मंडी ज़िला के कुछ शिक्षण संस्थानों का एनसीसी गतिविधियों संबंधित जानकारी, निरक्षण और छात्रों को समाज सेवा, राष्ट्र सेवा, देश-भक्ति, अनुशासन, राष्ट्र प्रेम और सेना में जाने के लिए प्रेरित कर रहें हैं। गार्गी ने कहा कि दूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में छात्र और शिक्षण संस्थान अभी एनसीसी के महत्वपूर्ण भूमिका व योगदान से अच्छी तरह परिचित नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों को एनसीसी से होने वाले लाभों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। गार्गी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओं में सेना में जाने का सबसे ज्यादा उत्साह देखा है परंतु उन्हें प्रेरणा, जागरूकता और एनसीसी जैसा प्लेटफार्म नहीं मिलता है।