सोलन,22मार्च
अटल शिक्षा कुंज, कालूझिंडा स्थित आईईसी विश्वविद्यालय में, 22 मार्च, विश्व जल दिवस के अवसर पर जिला सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल के ब्लड बैंक यूनिट के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर्नल विक्रमजीत सिंह पनाग, कमांडिंग ऑफिसर–1 (हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन सोलन), मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने इस शिविर में पच्चीसवीं बार रक्तदान कर सभी को इस पुण्य कार्य को करते रहने के लिए प्रेरित किया।
आईईसी विश्वविद्यालय की शिविर आयोजन समिति ने समस्त तैयारी सुनियोजित तरीके से करते हुए विश्वविद्यालय परिसर के निकटवर्ती गांव में शिविर से संबंधित सूचना दे दी थी। इसके चलते आसपास के लोगों सहित पॉलिटेक्निक नानकपुर के छात्रों ने भी बड़े उत्साह के साथ शिविर में भाग लिया। ब्लड बैंक यूनिट की ओर से डॉ० भाविका और उनकी टीम ने सभी इच्छुक रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच करने के पश्चात रक्तदान के लिए सहमति दी। शिविर में ब्लड बैंक यूनिट के नियमानुसार कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जो की बहुत उल्लेखनीय है।
आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) शमीम अहमद ने शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक और सोलन क्षेत्रीय अस्पताल ब्लड बैंक यूनिट का धन्यवाद करते हुए सभी के स्वास्थ्य की कामना की और भविष्य में इस तरह के पुण्य स्वरूप कार्य करते रहने की बात कही।
–