बल्क ड्रग पार्क के कार्यान्वयन के लिए एक रिहायशी क्षेत्र व प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण बालीवाल व पंजुआना क्षेत्र में चिन्हित 175 एकड़ में से 50 एकड़ के क्षेत्र में किया जाएगा। यह जानकारी बल्क ड्रग पार्क से संबंधित कार्यों की समीक्षा को लेकर बुधवार को जिला उद्योग केंद्र ऊना में विभिन्न विभागों के साथ बैठक के बाद उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति ने दी। उन्होंने कहा कि बैठक में विभागीय अधिकारियों को उनसे संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करवाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि अगस्त माह के अंत तक प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने अधिकारियों सहित प्रस्तावित प्रशासनिक ब्लॉक हेतु चयनित भूमि का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रशासनिक ब्लॉक हेतु पानी व सडक़ निर्माण के लिए डीपीआर शीघ्र तैयार करें, ताकि समयबद्ध निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ निदेशक उद्योग द्वारा जल आपूर्ति हेतु लगाए गए बोरवेल का निरीक्षण किया गया। बैठक में बल्क ड्रग पार्क से संबंधित विभिन्न मदों जैसे कि पानी व बिजली की आपूर्ति, सडक़ निर्माण, एन्वायरनमेंट क्लीरेंस व मूलभूत आधारभूत सरंचना के निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।