सौरव कुमार
पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की ग्राम पंचायत गोंदपुर जयचंद में कांग्रेस समर्थित पूरी पंचायत ने जीत दर्ज की है। प्रधान से लेकर वार्ड पंच तक कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते हैं। पंचायत पद के उम्मीदवार अनूप अग्रिहोत्री ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार जिला परिषद के सदस्य लखवीर लक्खी को 253 वोट से पटखनी दी है।
ग्राम पंचायत गोंदपुर जयचंद में कांग्रेस की बढ़त होने पर नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर अपने विचार प्रकट किए है।
भाजपा सरकार ने चुनौती दी थी कि मुकेश अग्रिहोत्री अपनी गृह पंचायत तो जीत के दिखाए। सिर्फ सूचना के लिए पंचायत प्रधान, उपप्रधान सहित सारी पंचायत-पंच जीत गए है। रिकॉर्ड अंतर से। प्रधान अनूप अग्रिहोत्री एवं उप्रधान करनैल सिंह जीत है। अनूप ने भाजपा के हला के जिला परिषद लखविंद्र लक्खी को 253 वोटों से हराया। रिजल्ट सुनने सारी भाजपा आई थी।