शिमला में नगर निगम चुनावों में कांग्रेस अपनी जीत दर्ज करती जा रही है।वार्ड नो.16 से कांग्रेस प्रत्याशी अतुल गौतम चुनाव जीत गए हैं इसी के साथ कांग्रेस 10 वोटों में और भाजपा 4 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल में जीत दर्ज की है।