शिमला नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं अगर हम बालू बिफोर की बात करें तो इतने वर्षों से जीती आ रहे भाजपा की प्रत्याशी किरण बाबा इस बार चुनाव में हार गई है।
इस बार बालूगंज वोट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिलीप थापा चुनाव जीत गए हैं। हारने के बाद किरण बाबा ने कहा कि वह कोर्ट जाएंगी। किरण बाबा ने चुनाव परिणाम पर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है कि नतीजों में गड़बड़ी की गई है। किरण में ईवीएम बदलने का भी आरोप लगाया है कहा है कि न्याय पाने के लिए वह कोर्ट जाएंगी।










