ठियोग मंडल की प्राथमिक सदस्यता 16000 से अधिक
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी
शिमला/ठियोग, भाजपा ठियोग मंडल की बैठक का आयोजन नारकंडा में किया गया, बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश राठौर द्वारा की गई।
बैठक में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा मुख्यवक्ता के रूप में और उनके साथ ठियोग के प्रत्याशी अजय श्याम भी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए कर्ण नंदा ने कहा कि ठियोग मंडल की प्राथमिक सदस्यता 16000 से अधिक हो गई है जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई यह कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्यक्षमता देख यहां के कांग्रेस विधायक परेशान हो रहे है, विधायक को अपनी पार्टी छोड़ भाजपा की चिंता होने लगी है। मंडल की बैठक कहां, क्यों और कैसे हो रही है उनसे बारे में विधायक लगातार चिंता प्रकट कर रहे है। नंदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है और यही एक बड़ा कारण है कि वह भाजपा जैसी ईमानदार पार्टी को देख नहीं पाती। नंदा ने कहा की जिला शिमला के उपमंडल ठियोग में 17 करोड़ रुपये की लागत से बने सरकारी अस्पताल का निर्माण कार्य जांच की जद में आ गया था, कांग्रेस के विधायक यह स्वयं मानते है कि इसकी जांच होनी चाहिए थी। अस्पताल भवन के अंदर सीलन पाई गई और टाइलें भी उखड़ना शुरू हो गई थी, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए था।इसी प्रकार राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने राजस्व विभाग के पटवार सर्कल अंबारी नगरोटा बगवां में तैनात एक पटवारी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। पटवारी ने कृषक प्रमाणपत्र बनाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। इसकी सूचना पीड़ित ने विजिलेंस ब्यूरो में दी थी। इसका विजिलेंस ने जाल बिछाकर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा। अगर हम गिनने आए तो कांग्रेस काल की यह भ्रष्टाचार सूची बड़ी चली जाएगी।