हाई कमान को संगठन के ही व्यक्ति को टिकट देने का किया आग्रह, कहा बाहरी मंज़ूर नही
कुल्लू
राम सिंह मण्डल अध्यक्ष कांग्रेस स्पीति की अध्यक्षता में स्पीति मण्डल की आम बैठक हुई जिसमे स्पीति मण्डल के सभी पंचायतों के प्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक , जन जातीय सलाहकार परिषद के सदस्य , महिला एवम युवा वर्ग के कार्यकर्ता उपस्थित हुए । सभी ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पास कर बताया कि पार्टी जिस के नाम लाहुल स्पीति कांग्रेस का प्रत्याक्षी घोषित करती है , सभी ने एकमत से मण्डल अध्यक्ष के बैनर तले एकजुट हो कर मतदान करने का प्रस्ताव पास किया ! अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी न्यू दिल्ली द्वारा मनोनीत छेवांग तंडीन उर्फ तनु निवासी ग्राम तावो लीडर ऑफ डेवलपमेंट मिशन कॉर्डिनेटर जिला सोलन लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र ने भी बैठक में भाग लिया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोक सभा एवं विधान सभा उप चुनाव के लिए जिला लाहुल स्पीति की जनता से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में आ कर लोकतन्त्र को बचाने एव गरीबी को दूर करने महंगाई को कम करवाने के लिए अपने अमूल्य मत का प्रयोग कांग्रेस प्रत्याक्षी को करने का आह्वाहन किया उन्होंने कहा कि आप के द्वारा की गई मत ईमानदार प्रत्याशी को विजय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ! अपने पुराने गिले शिकवे को भुला कर संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया , संगठन की मजबूती सर्वोपरि है ! संगठन मजवूत है तो पार्टी मजबूत है ! हमे अपना स्वार्थ नही देखनी है बल्कि पार्टी देखनी है ! पार्टी मजबूत है तो हम सब मजबूत है ! सर्व सहमति से लोक सभा एवम विधान सभा का उप चुनाव राम सिंह मण्डल अध्यक्ष स्पीति की अगुवाई में होगी ! सर्व सहमति से प्रस्ताव पास यह निर्णय लिया गया कि सभी कार्य कर्ता हाथ के चुनाव चिन्ह के बैनर तले एक जुटता का परिचय देंगे ।