जयराम सरकार के कार्यकाल में हो रहे भ्रष्टाचार, प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था तथा नियमों का चोला पहनाकर नौकरियां देने में हो रहे भाई भतीजावाद को मुद्दा बनाकर एक चार्जशीट तैयार करेगी और इसे जल्द ही जनता की अदालत में रखा जाएगा। यह बात कांग्रेस चार्जशीट कमेटी के चेयरमैन राजेश धर्माणी ने हमीरपुर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन के सरकार बनने के बाद लोगों को आस थी कि प्रदेश के अरसे से लंबित पड़े मसलों को हल करने में मदद मिलेगी लेकिन हिमाचल को उनसे रत्ती भर लाभ नहीं मिला जिससे प्रदेशवासियों में उनके प्रति नाराजगी है।
धर्माणी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर निराशा हाथ लगने के साथ ही प्रदेश सरकार भी लोगों की आशाओं के अनुरूप काम नहीं कर पाई है। प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है, हर विभाग में गड़बड़ियों की शिकायतें आम हो गई हैं। प्रदेश में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुई इस प्रकार की गड़बड़ियों के आंकड़े पूरे प्रदेश से जुटाए जा रहे और इन को तथ्यों सहित एकत्रित किया जा रहा है।