हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान शुरू हुए सियासी संग्राम के बाद कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया, इसके बाद बागियों ने बीजेपी को ज्वाइन कर ली और उन्हें दोबारा उपचुनाव के लिए टिकट भी मिल गया है। वहीं, हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दावा किया है कि वो सभी 6 विधानसभा सीटें जीतेंगे, जहां पर उपचुनाव होंगे।
प्रेस वार्ता में बात करते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। कांग्रेस सभी छह विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतेगी। वहीं, इस उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर और साख बचाने की चुनौती देखने को मिलेगी। क्योकि बीजेपी ने उन्हीं बागियों को टिकट दी, जिन्हें कांग्रेस ने बर्खास्त कर दिया था।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उन्हीं बागी विधायकों को उतारा है, जिन्होंने हाल ही में भाजपा का हाथ थामा है। आने वाली एक जून को हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ इन 6 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होने हैं।