शिमला,4मार्च
कसुंपटी विस की पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन ने शुक्रवार को मिडिया को जारी बयान में कहा है कि वर्तमान सरकार द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का श्रेय कांग्रेस के लोग लेने में जुटे है जोकि कांगे्रस की बौखलाहट को दर्शाता है । उन्होने कहा कि हाल ही में सीएम जयराम ठाकुर ने सतलाई पंचायत के गांव कटैंया मझार के लिए दो करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है जिसका श्रेय कांग्रेस के लोग लेने के लिए बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं जोकि एक स्वस्थ राजनीति नहीं है ।
उन्होने कहा कि नियमों के अनुसार कोई भी बड़ी योजना विधायक प्राथमिकता में डाली जाती है परंतु उसके लिए बजट का प्रावधान तो सरकार करती है न की विपक्ष द्वारा किया जाता है । उन्होने बताया कि कटैंया मझार सिंचाई योजना को स्वीकृत करवाने के लिए उनके द्वारा अथक प्रयास किए गए है ताकि इन गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा मिल सके । # देवभूमि मिरर
विजय ज्योति सेन ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपये की योजनाएं स्वीकृत की गई है जिसमें जल जीवन मिशन की साढ़े 25 करोड़ की एक महत्वकांक्षी पेयजल योजना है जिसके माध्यम से दस पंचायतों को पानी मिलेगा । इस प्रकार अनेक परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही है । उन्होने कहा कि कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र के लोग कांग्रेस की कथनी और करनी से बीते 20 वर्षों से भलीभांति परिचित हो चुके हैं। और आगामी विधानसभा चुनाव में कसुंपटी निर्वाचन में हर सूरत मेें कमल का फूल खिलेगा । जिसके लिए कसुपंटी विस के लोगों ने बदलाव के लिए अपना मन बना लिया गया है ।