कांग्रेस सरकार में अपनी अपनी डफली अपना अपना राग
विधायक सतपाल सत्ती ने आपदा में राजनीति को लेकर साधा निशाना।
ऊना : ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आपदा की घड़ी में राजनीति करने का आरोप लगाया है। ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए सत्ती ने कहा कि जनता को राहत प्रदान करने की बजाय मौजूदा प्रदेश सरकार के पास मात्र दो काम हैं, जिनमें पहला इसके मंत्री आपस में ही उलझते फिर रहे हैं और दूसरा लोगों को राहत देने की बजाय राज्य सरकार केंद्र सरकार पर आधारहीन आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता के साथ लोक लुभावने वायदे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन सरकार के गठन के 7 महीने बीत जाने के बाद आज जनता भी देख रही है कि यह केवल मात्र आपसी मतभेदों में उलझी सरकार बन कर रह चुकी है। आफत की इस स्थिति में प्रदेश की जनता सरकार से क्या उम्मीद रखती है सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं रह गई है।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हर तरफ अराजकता का माहौल बन रहा है लेकिन सरकार इस मामले को लेकर भी गंभीर नहीं है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के कुछ बयानों का हवाला देते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने सरकार में चल रही अव्यवस्थाओं पर आवाज उठाई तो सरकार में ही बैठे कांग्रेसियों ने उन पर कटाक्ष करने शुरू कर दिए।









