20 अगस्त, 2012 को पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने रखी थी आधारशिला
शिमला 18 जुलाई । आखिर 12 वर्षाें के लंबे अंतराल के उपरांत लखोटी के समीप गिरि नदी पर डबल लेन पुल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर आरंभ हो गया है । जिसके बनने से बलोग पंचायत के लोगों को सीमा पर लगते सिरमौर के गांव शरगांव जाने के लिए दूरी केवल आठ किलोमीटर रह जाएगी जबकि वाया गौड़ा होते हुए लोगों को शरगांव जाने के लिए 43 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था । इस पुल का निर्माण कार्य आरंभ होने से समूची बलोग पंचायत में खुशी की लहर है ।
बता दें कि जुन्गा क्षेत्र के डुब्लु-लखोटी-शरगांव सड़क के गिरि नदी पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा बीते 20 अगस्त, 2012 को आधारशिला रखी गई थी जिसमें 75 मीटर स्पेन का पुल निर्मित किया जाना प्रस्तावित था । इसके उपरांत तीन सरकारों का कार्यकाल पूरा हो गया था परंतु किसी भी सरकार ने इस पुल की सुध नहीं ली थी ।
गौर रहे कि इस ज्वलंत मुददे को स्थानीय लोगों ने मिडिया के समक्ष प्रमुखता से उठाया गया था जिस पर प्रदेश सरकार ने लोनिवि को डीपीआर तैयार करने के आदेश दिए गए थे और नाबार्ड से इस पुल के लिए 11. 82 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है । जिसकी पुष्टि सहायक अभियंता लोनिवि उप मंडल जुन्गा देवेश ठाकुर ने की है । उन्होने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य मैसर्ज विजय कपूर कंस्ट्रक्शन को 10 करोड़ में अवार्ड किया गया है । बताया कि गिरि नदी के दोनों और पुल की फुटिंग का कार्य पूर्ण हो गया था और अब लोहे की फेब्ररिकेशन का कार्य प्रगति पर है । उन्होने बताया कि इस पुल के निर्माण कार्य आगामी मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है