एनआईटी हमीरपुर में 250 के करीब छात्र हैं, जो इस समय हॉस्टल में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अचानक कोरोना के मामले आने से अब हॉस्टलों में हड़कंप का माहौल है।
बताते चलें कि हमीरपुर एनआईटी में वैसे तो ऑनलाइन पढ़ाई का काम चल रहा है, लेकिन फिर भी कुछ बच्चे अपने पेरेंट्स की कंसेंट के बाद संस्थान में वापस लौटे थे। अब मामला थोड़ा गंभीर होता दिखाई दे रहा है। यहाँ पर कोविड़ के मामले आना शुरू हुए हैं।
इस बारे डायरेक्टर एनआईटी हमीरपुर ललित अवस्थी से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमने इस बात को सुनिश्चित किया है कि अगर कोई भी बच्चा कोरोना पॉजिटिव आता है तो संबंधित बच्चे को कोविड-19 सेंटर में रखेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी शिक्षा जो है ऑनलाइन चल रही है लेकिन फिर भी कुछ बच्चे यहां पर आए हैं अगर वह घर वापस जाना चाहते हैं तो वह अपने घर वापस जा सकते हैं। इसके लिए हमने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। लेकिन किसी भी बच्चे को इस विषय में जबरदस्ती घर वापस नहीं भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा जहां तक स्वास्थ्य सुविधाओं की बात है। अस्पताल में पूरी तरह स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है और इसके अलावा एनआईटी के अंदर ही कोरोना की वैक्सीनेशन का काम भी चल रहा है।