चौपाल उपमंडल में कोरोना संक्रमण के 52 नये मामले सामने आये है, जिसके चलते उपमंडल मैं कोरोना पीड़ितों की संख्या 264 पहुँच चुकी है, एसडीएम चौपाल ने जानकारी देते हुए बताया की , उपमंडल मैं आज 226 लोगो के सेम्पल लिए गए थे,जिन मे से 52 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी हैं, वंही 21 लोग कोरोना से जंग जीत कर ठीक हुए हैं,
एसडीएम चौपाल ने जानकारी देते हुए कहा की,
18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 404 लोगो को कोरोना का टिका किया गया हैं, वंही लोगो से आग्रेह करते हुए कहा की, जिन लोगो को सर्दी झुखाम जैसे लक्षण हो तो वह अपना टेस्ट अवश्य करवाये , उन्होंने जानकारी दी हैं की मोबाइल टेस्टिंग बेन घर -घर जा कर लोगो की सेम्पलिंग करेंगी..










