हिमाचल सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 6 मई की रात 12 बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया है। इसके अलावा सीबीएसई की तर्ज पर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 16 मई तक सरकारी कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज
मंत्रिमंडल कहा कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ट्रांसपोर्ट सुविधा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आगामी आदेश तक राज्य के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। बता दें कि सर्वदलीय बैठक के बाद कैबिनेट की बैठक में ही अहम निर्णय लिए जाने थे।
बता दें कि सर्वदलीय बैठक में भी सरकार को लॉकडाउन का फैसला लेने को लेकर कोई आपत्ति नहीं हुई थी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू को लेकर शाम तक विस्तृत आदेश जारी कर दिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि राज्य में 6 नए ऑक्सीजन प्लांट भी लगाने को मंजूरी दी जाएगी। इन्हें पालमपुर, नाहन, खनेरी, रोहडू, मंडी व सोलन में स्थापित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
मंत्री ने कहा कि औद्योगिक इकाईयां उत्पादन का कार्य करती रहेंगी। मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि वर्क एट होम का मतलब ये नहीं है कि सरकारी कर्मचारी हैड क्वार्टर को छोड़कर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लेकर आना होगा। कुल मिलाकर सरकार ने अगले आदेश तक कोरोना कफ्र्यू का फैसला ले लिया है। लेकिन इससे जुड़ी तमाम अहम बातें आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी।