भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा है कि कांग्रेस के लोग सत्ता खोने की खीज़ अभी तक भी मन से नही निकाल पा रहे है और उनको लगता है कि विपक्ष में रह कर भी सत्ता वही चला सकते तो ही उनके मन को शांति मिलती। और कांग्रेस यह भूल जाती है कि प्रदेश की जनता ने उनको पूरी तरह नकार कर विपक्ष में बिठा रखा है जिसका उनको स्मरण रहना चाहिए। व कांग्रेस को चाहिए कि वो विपक्ष की भूमिका निभाये तथा आये दिन सरकार और मुख्यमंत्री को फरमान सुनाना बन्द करे।
शशि दत्त ने कहा है कि कांग्रेस का काम हर मामले पर केवल विरोध करना ही रह गया है लॉकडाउन के समय कभी कहते थे कि हिमाचल के लोग जो प्रदेश के बाहर फंस गये है उनको प्रदेश में लाना चाहिए और अब कहते है कि प्रदेश की सीमाएं बाहर से आने वाले हिमाचल के लोगों को गलत खोली और ज्यादा लोग आ गये । जबकि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार के मुखिया जय राम ठाकुर ने साफ साफ कहा है कि इस संकट के समय में जो भी हिमाचल के लोग प्रदेश से बाहर फंसे है उनको प्रदेश में लाना प्रदेश सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। और जो प्रेदेश सरकार ने बखूबी निभाई है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कुलदीप राठौर को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कांग्रेस ने पूरे कोरोना काल में सिर्फ भ्रामक बयानबाज़ी की है और भाजपा पूछना चाहती है कि जो कहते है कि थाली ताली से कोरोना नही भागता वो बताए कि क्या कोरी बयानबाज़ी से कोरोना भागता है ? नही तो राठौर बताए कि कितना पैसा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री कोविड फण्ड में दिया और कितना पैसा मुख्यमंत्री कोविड फण्ड में दिया। थाली व ताली बजाने के पीछे का तो भाव समझ आता है कि देश संकट के समय एकजुट है परन्तु भ्रामक बयानबाज़ी का भाव तो कांग्रेस ही जाने।
शशि दत्त ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश से 1 करोड़ 93 लाख रुपये प्रधानमंत्री कोविड फण्ड में दिए और 8 करोड़ 49 लाख 86 हज़ार 998 रुपये मुख्यमंत्री कोविड फण्ड में दिए इसके साथ साथ भाजपा महिला मोर्चा ने 54 लाख 24 हज़ार फेस कवर बना कर प्रदेश भर में वितरित किये।और इसके अतिरिक्त लाखों लोगों की राशन व खाने की चिंता करके कोरोना काल में पूरे देश व प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जनता की खुले मन से दिन रात सेवा की है और कांग्रेस केवल बयानबाज़ी कर कोरोना से लड़ती रही । और अगर कुछ काम किया है तो भाजपा की खुली चुनोती है कि कांग्रेस भी कोरोना काल में किये कामो की सूची सार्वजनिक करें।