जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में सोमवार के बाद आज मंगलवार को फिर बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ, जिससे विद्यालय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बार फिर नवोदय विद्यालय पहुंची व उन स्टाफ कर्मियों व बच्चों के करोना टेस्ट लिये, जिनके सोमवार को टैस्ट नही हुए थे। विभाग ने विद्यालय में मंगलवार को 223 बच्चों के टेस्ट किए जिसमें 17 बच्चे पॉजिटिव पाए गए जबकि 35 आरटीपीसीआर टैस्ट स्टाफ के किए गए जिनके सैम्पल कसौली भेजे गए,जंहा से उनकी रिपोर्ट आएगी। अब नवोदय विद्यालय में ही कोरोना पॉजिटिव छात्रों की संख्या 35 तक पहुंच गई है, जो की चिन्ता का विषय है। एक ही विद्यालय में इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव होने से लोगों में एक बार फिर कोरोना का भय बढ़ रहा है। हालांकि प्रशासन व विद्यालय करोना के प्रति सचेत हो गया है। पॉजिटिव विद्यार्थियों को आइसोलेट करके उनका ट्रीटमेंट करके मेडिसिन आरम्भ कर दी गई है। जेएनवी परिसर को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है। सीएमओ सोलन राजन उप्पल ने बातचीत में बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में इतनी बड़ी संख्या में बच्चो का पॉजिटिव आना चिंता का विषय है। विभाग ने जेएनवी कुनिहार में सभी करोना पॉजिटिव छात्रों को आइसोलेट कर दिया है। विद्यालय परिसर को कन्टेनमेट ज़ोन बना दिया गया है। सभी पोस्टिव छात्रों की मेडिसिन आरम्भ करके ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है।










