कोरोना महामारी ने अपने पैर हिमाचल में फैला शुरू कर दिए है। आज भी कोरोना के दो पॉजिटिव केस आई है। बता दे हिमाचल के प्रवेश द्वार स्वारघाट और नयनादेवी कोरोंनटाईन कैम्प में रखे गए 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें से 1 व्यक्ति स्वारघाट के वन विश्राम गृह में कोरोंनटाईन किया गया था तो दूसरे व्यक्ति को नयनादेवी के कोरोंनटाईन कैम्प में रखा गया था।दोनों ही व्यक्ति पेशे से टैक्सी ड्राइवर है और यह किसी प्रदेश की किसी सवारी को छोड़ने आए हुए थे।
प्रशासन इनके साथ कौन लोग आए थे उन्हें ट्रेस करने में लगी है।इन दोनों को 8 मई को सैम्पल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट देर रात को पॉजिटिव आई है।इनमें से 1 गुजरात तो दूसरा दिल्ली का बताया जा रहा है।एस डी एम स्वारघाट सुभाष गौतम ने मामले की पुष्टि की है।