शिमला,1अप्रैल
हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना बंदिशों को ख़त्म कर दिया गया है। हालांकि फेस मास्क और हैंड सैनेटाइजिंग जरूरी होंगी लेकिन पहले जिस भी प्रकार की बाकी पाबंदियां थी वे पूरी तरह ख़त्म हो चुकी हैं। इसमें समारोह स्थलों में 50 फीसदी क्षमता की शर्त भी खत्म हो चुकी है। केंद्र सरकार ने 31 मार्च से आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया था जिसके बाद हिमाचल सरकार ने भी इन प्रतिबंधों को प्रदेश में हटाया है।
माना जा रहा है कि अब हिमाचल में प्रतिबंध खत्म होने के बाद स्कूलों में 2 साल से बंद पड़ी प्रार्थना सभाएं और खेलकूद गतिविधियां शुरू हो सकेंगी। केंद्र से पत्र मिलने के बाद प्रदेश के अधिकारी इसे लेकर जुटे थे और आज इसको लेकर पत्र जारी कर दिया गया है। इसके अलावा अब जिन गतिविधियों पर प्रतिबंध था वे अब पूरी तरह हट चुकी हैं। कंटेनमेंट जोन भी पूरी तरह हटाये जा चुके हैं।