सरकाघाट 6 मई सरकाघाट में कोरोना से हुई युवक की मौत के बाद हलके के विधायक कर्नल सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार स्वारघाट पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं l विधायक ने कहा की स्वारघाट बैरियर पर कर्मियों की लापरवाही ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है l अगर वहां पर मृतक युवक की सही से जांच की गई होती तो आज सरकाघाट को यह दिन देखना नहीं पड़ता l उन्होंने कहा कि उनके पास पूरी सूचना है कि स्वारघाट के रास्ते दिल्ली से आने के बाद जहां स्वारघाट बैरीयर में प्रॉपर स्क्रीन की जानी थी वह नहीं की गई है l अगर वहाँ प्रापर स्क्रीनिंग की गई होती और उसमें कोविड-19 के कोई लक्षण दिखते तो युवक को वहीं रोक देना चाहिए था l उन्होंने कहा की उन्हें पूरी को सूचना मिली है कि बैरियर पर मात्र एक टेबल लगाया गया है उस पर बाहरी प्रदेशों से आने जाने वालों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है और एक ही बालपैन उस रजिस्टर पर बांध रखा है l जिससे सभी लोगों साइन कर रहे हैं और वहीं से एक दूसरे में यह बीमारी फैलने का भी पूरा अंदेशा बना है l उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि तुरंत स्वारघाट बैरियर में कैमरे की आँख से निगरानी बढ़ाई जाए और उसे मजबूत किया जाए ताकि कोई भी कोरोना के लक्षण वाला व्यक्ति वहां से दाखिल ना हो पाए l उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर दिल्ली से एक ही कार में पांच लोगों ने सरकाघाट की सीमा में कैसे प्रवेश किया l रास्ते में इतने बैरीयर होने के बावजूद भी उन्हें क्यों नहीं रोका गया l
विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ने प्रशासन को सख़्त आदेश दिए कि सरकाघाट मेन मार्केट बाजार अस्पताल के अलावा वहाँ पर दवाइयों की दुकानों को भी सेनेटाईज किया जाए l साथ ही चौक देवब्राडता पंचायत पर विशेष निगरानी रखी जाए l उन्होंने यह भी बताया की मृतक लगातार दो दिन सरकाघाट अस्पताल में आया था l उसके परिवार वाले भी कई दवाइयों की दुकान में गए थे l
इसके अलावा घर में मिलने के लिए भी बहुत संख्या में गांव वाले और रिश्तेदार आए थे l उनकी भी जांच की जाए l उन्होंने कहा कि प्रशासन को डीसी मंडी द्वारा जारी किए आदेशों को सख़्त तरीके से अपनाने के आदेश भी दिए l विधायक ने कहा की सरकार ने जो रात दिन कोविड-19 अभियान चलाकर विशेष काम किया था वह कुछ लोगों की लापरवाही से जीरो हो गया है l विधायक ने मृतक के परिवार से संवेदना जताते हुए इस दुख की घड़ी में सभी लोगों को घरों में रहने की अपील की है l