हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस ने बच्चों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेश में 37 बच्चों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें मंडी जिले के 10, कांगड़ा आठ, शिमला सात, बिलासपुर पांच, हमीरपुर तीन, ऊना और चंबा में दो-दाे बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि अभिभावक ने भले ही कोविड वैक्सीन की डोज ले ली हो। लेकिन बच्चों के लिए खतरा बरकरार है। डेढ़ से लेकर 18 साल तक के बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है।
उधर, शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 297 नए मामले आए हैं। चंबा 68, मंडी 60, शिमला 52, कांगड़ा 43, हमीरपुर 24, बिलासपुर 18, लाहौल-स्पीति 10, ऊना आठ, जबकि कुल्लू व सोलन में पांच-पांच और किन्नौर में चार नए मामले आए हैं। वहीं, कांगड़ा और मंडी में एक-एक संक्रमित महिला की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 137 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 207344 पहुंच गया है। इनमें से 202060 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1727 हो गए हैं। अब तक 3517 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13940 सैंपल लिए गए।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया है कि जिन स्कूलों में विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे, वहां स्कूल प्रबंधन को अपने स्तर पर जिला प्रशासन से चर्चा कर स्कूलों को बंद करने का फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है। हॉस्टलों में विद्यार्थी संक्रमित पाए जाने पर रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जिला उपनिदेशकों और स्कूल प्रिंसिपलों को स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के संपर्क में रहने को कहा गया है।