कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमित हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को वैक्सीन की दूसरी डाेज नहीं दी जाएगी। उनको कोवैक्सीन के ट्रायल में पहली डोज दी गई थी। इसके बाद वह कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमित हो गए थे। डॉक्टरों का कहना हे कि विज के कोरोना संक्रमित जाने से ट्रायल में को-वैक्सीन के सही परिणाम का पता नहीं चल पाएगा।
बता दें की अनिल विज को फेफड़ों में संक्रमण होने की वजह से शनिवार देर रात रोहतक पीजीआइएमएस में भर्ती किया गया था। रोहतक पीजीआइएमएस में चिकित्सकों की टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को-वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में पहले वालंटियर बने थे।
पीजीआइएमएस की टीम ने विज को अंबाला के नागरिक अस्पताल में 20 नवंबर को 6 एमजी की पहली डोज का टीका लगाया था। पहली डोज देने के दो सप्ताह बाद स्वास्थ्य मंत्री 5 दिसंबर को कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद उनको अंबाला के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने और बुखार खत्म नहीं होने के कारण शनिवार को पीजीआइएमएस के वीआइपी वार्ड 24 में भर्ती किया गया। विज के इलाज के लिए विशेषज्ञों चिकित्सकों की टीम गठित की, जो उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है। चिकित्सकों ने बताया कि सिटी स्कैन की रिपोर्ट में फेफड़ों में संक्रमण है और बुखार भी है।










