सोलन
बद्दी: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से घूसखोरी और भ्रष्टाचार के कई सारे मामले सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के सोलन जिले स्थित औद्योगिक इलाके बद्दी से रिपोर्ट किया गया है। जहां पर एक क्लर्क के ऊपर नौकरी लगवाने के लिए 20 हजार रूपए की घूस लेने का आरोप लगा है। झाड़माजरी निवासी युवक राजेश कुमार द्वारा कलार्क के ऊपर ये आरोप लगाए गए हैं।
राजेश कुमार ने बताया कि वह पिछले 2 महीने से एवरेस्ट सिक्योरिटी की तरफ से डिपो में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। जब वह नौकरी के लिए बद्दी ऑफिस में गया तो वहां के क्लर्क द्वारा उससे नौकरी लगवाने के लिए 20 हजार मांगे गए थे। राजेश ने बताया कि उसने जैसे तैसे 10 हजार इकट्ठे कर अधिकारी को दिए जिसके बाद उसे नौकरी पर रख लिया गया था।
जब अधिकारी द्वारा बचे हुए 10 हजार के लिए उसे परेशान करना शुरू किया तो उसने कई बार अधिकारी को कहा कि वह खुद ही 10 हजार कमा रहा है आपके बाकी पैसे कैसे दूंगा, जिसके परिणाम स्वरूप अधिकारी ने उसकी सिक्योरिटी एजेंसी को उसे निकालने को बोल दिया। राजेश कुमार ने इस पूरे मामले की शिकायत भी सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई है।
बतौर रिपोर्ट्स, बद्दी के शीतलपुर स्थित भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड के कंटेनर डिपो में बाहरी राज्यों के ठेकेदारों के जरिए लगाए गए कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है और उनसे नौकरी क एवज में रूपए मांगे जा रहे हैं। युवक ने प्रदेश सरकार से और प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और साथ ही डिपो में कार्यरत जितने भी कर्मचारी हैं, उनकी नियुक्ति की जांच होनी चाहिए।