-संजय पराशर ने मुंबई में दिया पांच हिमाचली युवाओं को मर्चेंट नेवी में रोजगार
काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कैप्टन संजय के प्रयास रंग लाने लगे हैं। सोमवार को मुंबई स्थित अपनी कंपनी वीआर मेरीटाइम के मुख्य कार्यालय में पराशर ने कुल 15 युवाओं को मर्चेंट नेवी में नौकरी दी है। ये युवा हांगकांग की प्रतिष्ठित शिप मैनेजमेंट कंपनी तामार के समुद्री जहाजों पर करियर बनाएंगे। बड़ी बात है कि कंपनी के शानदार पैकेज में पांच हिमाचली युवा भी शामिल हैं। वहीं, तामार के मुख्य प्रबंधक मार्टिन पीटर हेनरी ने कंपनी में हिमाचल प्रदेश की युवतियों को भी मर्चेंट नेवी में रोजगार से जोड़ने की बात कही है। वहीं, पराशर ने कहा है कि पहाड़ के युवाओं को समुद्र में अधिक से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन हो, इसके लिए वह सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं।
शनिवार को तामार कंपनी के मुख्य प्रबंधक मार्टिन पीटर हेनरी और संजय पराशर के बीच रोजगार को लेकर मुंबई में व्यापक स्तर पर चर्चा हुई। इस भेंट में मार्टिन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवा काफी मेहनती व कर्मठ होते हैं। गांवों के युवक-युवतियां बड़े शहरों के युवाओं के मुकाबले बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई की कमी नहीं है। गांव के युवा अगर खेतों में काम कर सकते है तो कंप्यूटर भी चला सकते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि ऐसे होनहार युवाओं को कैप्टन संजय पराशर प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहे हैं। मार्टिन ने कहा कि भविष्य में उनकी हिमाचली युवतियों को भी मर्चेंट नेवी में नौकरी देेने की योजना है। उन्होंने पराशर से आग्रह किया कि संजय युवाओं को मर्चेंट नेवी में जाने के लिए प्रशिक्षित व मार्गदर्शन करें। इस पर पराशर ने मार्टिन को भरोसा दिलाया कि वह इस विषय पर एक प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे हैं और कुछ युवतियाें का चयन भी कर लिया गया है। इन यवुितयां का उनकी टीम मार्गदर्शन भी कर रही है और पुस्तकों सहित तमाम जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके बाद शिप मैनेजमेंट कंपनी ने 15 युवाओं का साक्षात्कार लिया और सभी का चयन कर लिया गया। हिमाचल प्रदेश से पांच युवा भी इस साक्षात्कार में उतीर्ण हुए हैं। जिला मंडी के सुंदरनगर तहसील के नगवाहन से अनिकेत, जिला कांगड़ा के नुरपुर तहसील से अक्षित, नगरोटा बंगवां गांव के चाड़ी गांव से प्रतिष्ठित अर्जुन शांडिल्य व शाहपुर के नेरटी गांव से अनमेाल मनकोटिया और जिला ऊना के संतोषगढ़ कस्बे से पार्थ कौशल का चयन हो गया है। इन युवाओं ने कहा कि संजय पराशर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अंतर्राष्टीय स्तर का रोजगार दिला रहे हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि पराशर के सौजन्य से उन्हें इतनी बड़े मंच पर भविष्य बनाने का मौका मिलेगा। सभी युवाओं ने रोजगार देने के लिए संजय पराशर का आभार व्यक्त किया है। वहीं, कैप्टन संजय ने कहा कि युवाओं को नौकरी का बेहतरीन पैकेज मिले और वे अपने घर-परिवार व गांव के विकास में योगदान दें, इसके लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं। इस वर्ष एक हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं और इसमें शत-प्रतिशत सफलता मिलती हुई भी दिखाई दे रही है।